दोस्त ही निकला लुटेरा आधार ने गिरफ्तार कराया

न्यूज़ डेस्क पटना 
दोस्त दोस्त ना रहा प्यार प्यार ना रहा सायद यह गाना इस वाकया के लिए सही रहेगा ! दरअसल मधुबनी के एक लूटपाट का वारदात मे दोस्त ही दगावाज निकला है जब गिरफ्तारी हुई तो मामले का उद्भभेदन हुआ ! मामला नगर थाना क्षेत्र का है ! 06 मार्च को दिन दहाड़े हुए लूटपाट की घटना का उद्भभेदन करने में नगर थाना ने सफलता पाया है मामले में संलिप्त अभियुक्त दगावाज दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है ! दरअसल पप्पू चौधरी अपने बंधक पड़े जेवर छुड़ा कर जैसे ही दूकान से बाहर निकाला एक नकाबपोश चोर पप्पू के हाथ से गहना से भरा थैला छीनकर भाग खड़ा हुआ ! जिसके बाद पप्पू ने नगर थाना में मामला दर्ज कराया बाद में पुलिस अनुसंधान में राजेश कुमार पासवान का बाइक से आधार कार्ड मिला जिससे पुलिस को इस घटना में राजेश का सम्मलित होने का आशंका हुआ ! पुलिस के द्धारा किये गए पुछताछ में राजेश ने स्वीकार किया की उसने ही इस घटना को अंजाम दिया है ! दरअसल पप्पू और राजेश दोनों मित्र है और कल पप्पू जब घर से निकला तो उसने राजेश को बताया की वह गहना छुड़ाने जा रहा है जिसके बाद राजेश ने पूरा सड़यंत्र रचा और घटना को अंजाम दिया ! पप्पू और राजेश दोनों रहिका थाना क्षेत्र के चांदसेनपुर का रहने वाला है !

Comments

Popular posts from this blog

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक