दोहरा इंजीनियर हत्या कांड मे दस को मिला आजीवन कारावास


न्यूज़ डेस्क पटना 
दरभंगा के एक अदालत ने इंजीनियर मुकेश कुमार व ब्रजेश कुमार के दोहरे हत्याकांड मामले मे गैंगस्टर संतोष झा व मुकेश पाठक सहित दस अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए आजीवन उम्रकैद कि सजा का ऐलान किया है . इन अभियुक्त के अलावे संतोष झा गिरोह के विकास झा उर्फ कालिया, अभिषेक झा, निकेश दुबे, पिंटू झा उर्फ बाबा, पिंटू तिवारी, अजय कुमार उर्फ पिंटू लाल देव, संजय लाल देव व बहेड़ी प्रखंड की पूर्व प्रमुख मुन्नी देवी को दोषी करार दिया गया है। जबकि चार आरोपित ऋषि झा, सुबोध दूबे, टुन्ना झा व अंचल झा को निर्दोष पाते हुए रिहा करने का आदेश दिया था। इस मामले के एक आरोपित चुन्नू मिश्र उर्फ सुमित मिश्र की मृत्यु हो चुकी है। सजा पाने वालों मे दश ऐसे आरोपी है जिन्हे सजा के साथ साथ जुर्माना भी भरना होगा . जुर्माना पाने वाला आरोपी इस प्रकार है .विकास झा(सीतामढ़ी ) कुल जुर्माना -65000 हजार, निकेश दुबे (मोतिहारी )--80000 अस्सी हजार जुर्माना ,मुकेश पाठक  (मोतिहारी )---65000 हजार कुल ,अभिषेक झा-(शिवहर )---60000 साठ हजार ,संतोष झा(शिवहर )--55000 हजार ,संजय लाल देव (दरभंगा )---55000 हजार ,पिनटु लाल देव (बहेडी दरभंगा )---45000 हजार ,मुन्नी देवी पुर्व प्रमुख  (बहेडी दरभंगा )--45000 हजार ,पिनटु तिवारी---(शिवहर )---45000 हजार ,पिनटु झा (शिवहर)--45000 हजार

Post a Comment

0 Comments