शराब पीकर न्यू ईयर मना रहे थे हवालात भेज दिये गये


नये शाल की पार्टी मनाना है तो शराब की क्या जरूरत है ,और शराब पीना है तो आपको पार्टी मनाने के लिये बिहार से बाहर निकलना पड़ेगा क्योंकि बिहार मे शराब बंदी है . हालांकि आज जिले की जनसंख्या अचानक कम हो गया था और सड़क पर वाहन नजर नहीँ आ रहा था . परिचित देवघर और नेपाल से सेल्फि पोस्ट कर रहे थे ऐसे मे भगवान के प्रति लोगों बढ़ती आस्था का आप सहजता से अंदाजा लगा सकते है . खैर खबर के तरफ लौटते है , यू तो आज शराबी का मधुबनी मे होने का आशंका कम था लेकिन पुलिस इस बचे खुचे शराबियों को भी बक्शने के मूड मे नहीँ था और इसी कारन से पुलिस गस्ती की चपेट मे आये मधुबनी के ग्यारह शराबी को हवालात भेज दिया गया .ये सभी शराब पीकर हेप्पी न्यू ईयर मना रहे थे . गिरफ्तार शराबी मे तीन तो मधेपुर थाना क्षेत्र के थे बाकी जिले के अन्य थानो मे पकडे गये है . मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरणवाल ने बताया आज विशेष तौर पर नेपाल सीमा पर गस्ती की जा रही है .कूछ लोग शराब पीकर ही न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाह रहे है .लेकिन हम लोग पूरी तरह से मुस्तैद है .

Post a Comment

0 Comments