मंत्रीजी भूल गए सत्ता में है, उन्होंने सरकार के खनन निति का जमकर आलोचना किया कहा खनन मंत्री पर होगा कारवाई :विनोदनरायण झा

न्यूज डेस्क, पटना 
आज मधुबनी के रांटी चौक स्थित एक सम्मान समारोह में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और पी एच डी मंत्री विनोदनरायण झा ने सिरकत किया ! इस मौके पर विनोदनरायण झा ने राजद पर जमकर हमला किया और खनन निति के आर में हो रहे लूट खसोट का आलोचना किया ! पी एच डी मंत्री विनोदनरायण झा आज मंच पर सायद यह भूल गए की वे सत्ता में है उन्होंने अधिकारियों को तो हरकाया ही साथ ही खनन मंत्री तक पर कारवाई करने की बातें कह दिया ! उन्होंने अपने संबोधन में कहा भरस्टाचार को प्रश्रय देने वाले अधिकारी बक्शे नहीं जाएंगे ! लोग अपने खेतों से मिट्टी काटकर अपना घर भरने के लिए स्वतंत्र है ! और यदि खनन मंत्री रोकता है तो खनन मंत्री पर कारवाई होगी ! कुछ पदाधिकारी जीपीएस के नाम पर वसूली कर रहे थे हमने उन्हें रोका ! उन्होंने राजद पर भी जमकर हमला किया और कहा लालू प्रसाद चोरी करके जेल गए है किसी आंदोलन में जेल नहीं गए है ! तेजस्वी को चाहिए न्याय यात्रा नहीं छमा यात्रा करे ! उन्हें जनता से छमा मांगना चाहिए और अट्ठाइस वर्षो में कमाया गया अट्ठाइस संपत्ति को गरीबों में दान कर देना चाहिए ! उन्होंने कहा फिर से जात-जात को भड़काने का कोशिश किया जा रहा है ! उनका पूरा परिवार जात विभाजन में लगे हुए है ! लेकिन साथ ही वे नरेंद्र मोदी को अतिपिछड़ा का बेटा कहने से नहीं चुके उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी खुद पिछड़ा का बेटा है ! वही स्वास्थ्य मंत्री ने माना है की जितनी बेहतर स्वास्थ्य सेवा होनी चाहिए उतना बेहतर अभी राज्य में स्वास्थ्य सेवा नहीं है ! उन्होंने कहा स्वास्थ्य सेवा को और बेहतर होना चाहिए ! मैं मानता हुआ चिकित्सकों की कमी है लेकिन यह कमी सिर्फ बिहार में नहीं है बल्कि पुरे देश में है ! अगले कुछ महीनो में जिला से लेकर राज्य तक में इस कमी को दूर कर लिया जाएगा ! उन्होंने राजद पर हमला करते हुए कहा पिछले स्वास्थ्य मंत्री को जितना स्वास्थ्य विभाग पर ध्यान देना चाहिए था उतना उन्होंने नहीं दिया ! वे अन्य कामो पर अधिक ध्यान देने लगे आज इसलिए जनता को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ! स्वास्थ्य मंत्री ने मधुबनी में खुल रहे मेडिकल कॉलेज के संबंध में कहा की जमीन चयन की प्रक्रिया हो चुकी है ! झंझारपुर अनुमंडल केम्पस के आसपास 22 एकड़ के प्लॉट में 400 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज खुलेगा ! मार्च के बाद इस कॉलेज का आवंटन आ जाएगा ! 

Post a Comment

0 Comments