madhubanimedia.com के खबर का असर ,बारह घंटे से तैरता मानवता को मिला न्याय


न्यूज डेस्क पटना 
madhubanimedia.com के खबर का असर बारह घंटे के तैरता हुआ नवजात के शव को रात के अँधेरे मे मजिस्ट्रेट कि निगरानी मे तालाब से निकालकर दफनाया गया madhubanimedia.com ने बारह घंटे से तैर रहा है मानवता खबर को प्रमुखता से लिखा था ,खबर का असर तुरंत देखने को मिला और महज एक घंटे के अंदर जिला पुलिस अधीक्षक और जिला पदाधिकरी ने मामले को गम्भीरता से लिया और शव को पानी से निकालकर दफनाने का आदेश दिया गया .इस आदेश के बाद मजिस्ट्रेट कि निगरानी मे शव को रात के अँधेरे मे निकाला गया और स सम्मान दफना दिया गया है .मधेपुर सम्बाददाता नीरज कुमार सिंह ने बताया कि रात मे मजिस्ट्रेट कि निगरानी मे नवजात का शव को तालाब से बाहर निकालकर दफना दिया गया है .फिलहाल इस मामले मे तकनीकी कारन से किसी वरीय पुलिस अधिकारी का प्रतिक्रिया नहीँ लिया जा सका है .

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक