संदीप फाउंडेशन का छात्र निकला बाइक लुटेरा गिरफ्तार कर भेजा गया जेल


पुलिस को देखकर दो लुटेरा भागे थे और जब पकड़ाये तो चार अन्य का भी पता बता दिया या यू कहे चार अन्य को पकड़वा दिया . दरअसल ये लुटेरा पढ़ाई के आर मे लूटपाट की घटना को अंजाम देता था . ये घर से तो छात्र बनकर पढ़ाई करने निकले थे पर मधुबनी मे गैंग बनाकर लूटपाट करते थे . और इन अपराधियों के पास बकायदा एक गैंग था और यह गैंग जिले के विभिन्न थानों मे वारदात को अंजाम देते थे . मधुबनी पुलिस ने इस बाइक लुटेरा गिरोह के छह सदस्य को गिरफ्तार करने मे सफलता पाया है जबकि तीन अन्य पर मामला दर्ज किया है . अपराधियों के पास से दस बाइक भी बरामद हुआ है . ये बाइक पन्डौल, राजनगर ,बेनिपट्टि ,दरभंगा विश्वविधालय समेत अन्य थानों से लूटा गया था .गिरफ्तार आरोपी वैशाली सीतामढि एवं मधुबनी का रहने वाला है .गिरफ्तार अपराधीयो मे तीन अपराधी संदीप फाउंडेशन मे डिप्लोमा इंजीनियरिंग का पढ़ाई करता है .ये अपराधी किराये पर घर लेकर रहते थे और घटना को अंजाम देते थे . पुलिस अधीक्षक दीपक वरणवाल ने बताया की 31 दिसम्बर की रात को बाइक जाँच के दौरान दो बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगे जिसे पकड़ कर पूछताछ किया गया तो उसने कई अपराधियों के बारे मे बताया .आरोपी संदीप फाउंडेशन मे डिप्लोमा कर रहा था और पैसे जुटाने के लिये बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता था . आरोपी को जेल भेज दिया गया है और पुलिस को उम्मीद है की बाइक लूट की घटना मे कमी आयेगी ,लेकिन देर शाम एक बार फिर फूलपरास के एन एच 57 पर बाइक लूट लिया गया ,ऐसे मे पुलिस के लिये एक बार फिर नया गैंग चुनौती देता दिखाई दे रहा है .

Post a Comment

0 Comments