कब मिलेगा इंदु देवी को न्याय आज अनसन का तेरहवाँ दिन
इंदु देवी के अनसन का आज तेरहवा दिन है ! ठण्ड अपने चरम पर है पारा गिरकर तीन डिग्री तक पहुंच गया लेकिन अधिकारियों ने अपने सुरक्षा के सिवा कुछ नया नहीं किया ! मधुबनी थाना महिला थाना एवं वरीय पदाधिकारी ने सुरक्षा का दाईत्व का निर्बहन करते हुए इंदु देवी को सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहा उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है ! इंदु देवी ने किसी प्रकार के जांच करवाने से मना कर दिया है साथ ही पानी चढ़वाने तक से डॉक्टरों को रोक दिया है ! madhubanimedia.com ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था की किस प्रकार तीन छोटे छोटे बच्चो समेत इंदु देवी सड़क किनारे अनसन पर बैठी हुई है ! जिसके बाद प्रशासन हरकत में आयी और मधुबनी पुलिस अधीक्षक ने इंदु देवी के सुरक्षा का इंतजाम करने का जिम्मेवारी नगर थाना एवं महिला थाना को दिया था और जिला पदाधिकारी ने मामले का जांच की जिम्मेवारी वरीय समाहर्ता दुर्गानंद झा को दिया था जिसके बाद सभी पदाधिकारी ने अपना कर्तव्य का निर्बहन करते हुए इंदु देवी को सदर अस्पताल में भर्ती कर दिया ! दरअसल इंदु देवी खुटौना थाना क्षेत्र के सिहुला गांव की रहने वाली है और वह अपने घर के आगे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने की मांग कर रही है ! इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए हाई कोर्ट भी तीन बार आदेश दे चुका है ! हलाकि इंदु देवी के समर्थन में आये कुछ संगठन को मैनेज करने में प्रशासन कामयाब रहा लेकिन कल से अब एक महिला इंदिरा देवी ,इंदु देवी के समर्थन में अनसन पर बैठ गयी है ! और सवाल अब भी मुँह बाए खड़ा है आखिर अतिक्रमाकारी के चंगुल से जमीन कब मुक्त होगा ?सवाल यह भी है आखिर प्रशासन अपनी जिम्मेवारी से क्यों कन्नी काट रहा है ?
Comments
Post a Comment