पैंतालीस का हुआ मधुबनी जिला


अब मधुबनी पेंटिंग की खूबसूरती सरकारी कागजों पर भी दिखने लगा है दरअसल मधुबनी स्थापना दिवस के मौके पर मधुबनी पेंटिंग युक्त चौहत्तर पर्चा भूमिहीनों के बिच वितरण किया गया है ! आज मधुबनी ने अपना पैंतालीसवा स्थापना दिवस मनाया इस मौके पर मधुबनी पेंटिंग से युक्त 74 पर्चा भूमिहीनों के बिच वितरण किया गया ! कार्यक्रम मधुबनी के वाटसन स्कूल केम्पस में आयोजित किया गया था ! इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विभिन्न तरह का स्टॉल एवं कृषि विभाग के द्वारा लगाया गया स्टॉल था ! कृषि विभाग के द्वारा प्रदर्सनी में लगाया गया केला का पेड़ मधुमखी का बॉक्स एवं फूल आकर्षण का केंद्र रहा ! वहीं कृषि यंत्र मधुबनी पेंटिंग और खानपान भी लोगों के बिच खासा चर्चित रहा ! बच्चों के द्वारा किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोग आनंद विभोर हो गए ! कार्यक्रम का अध्यक्षता मधुबनी जिलापदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने किया एवं पदाधिकारियों ने दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत सुभआरम्भ किया ! इस मौके पर जिलापदाधिकारी ने बताया की आज हम 74 भूमिहीन लोगो के बिच पर्चा वितरण किये है और मुख्यमंत्री जी जब आएंगे तो 1000 के करीब पर्चा का वितरण किया जाएगा ! इस बार हमें एक हजार शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा दिया गया है जो हमारे लिए बहुत कम है !

Post a Comment

0 Comments