रक्तदान करने वालों में राजनितिक दल भी हुए शामिल

कहते है रक्त दान महादान है इससे बड़ा कोई और दान नहीं हो सकता है ! वैसे तो दान शब्द से पवित्र और बड़ा शब्द कोई और नहीं है लेकिन इसकी पवित्रता और बड़ा होने का ज्ञात तब होता है जब किसी के जीवन की ज्योति को बुझने से यही दान किये हुए रक्त से होता है और तब उसका महता का ज्ञात होता है ! जब कभी मुसीबत में रक्त की तालाश में दर दर की ठोकरे खानी पड़ती है और उस मुसीबत के वक्त कोई रक्तदाता रक्त दान करता तब हमें वह किसी इस्वर से कम नजर नहीं आता है ! लेकिन ऐसे हजारों लाखों ईश्वर को हम नहीं जानते है जिनके दान किये हुए रक्त से लाखों जिंदगी रोजाना बचती है ! उन लाखों ईश्वर में आज मधुबनी का एक राजनीतिक दल भी सम्मलित हो गया है ! हालांकि राजनितिक दल को ईश्वर की उपाधि देना चाटुकारिता माना जाता है लेकिन यदि इस दल के कार्यकर्ता इसी तरह रक्त दान करे तो मुझे चाटुकार बनने से परहेज नहीं है ! मैं आज भी अपना चाटुकारिता का परिचय देते हुए भी इस दान की व्याख्या करने से खुद को रोक नहीं पा रहा हु ! दरअसल सांसद पप्पू यादव के जन्म दिन के मौके पर जाप के सैकड़ो कार्यकर्ता मधुबनी अस्पताल पहुंच कर रक्त दान किये है ! अस्पताल को दिए गए समय से थोड़े देर से पहुंचे करीब चार दर्जन जाप कार्यकर्ताओं ने रक्त दान किया ! जाप के जिलाध्यक्ष ब्रजकिशोर यादव रक्त दान करने वालों में सबसे पहले नजर आये उन्होंने एक यूनिट रक्त दान दिया है ! वही युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, जाप के युवा ब्रिगेड के दो दर्जन युवा सहित चार दर्जन कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया है ! इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने बताया आज हमलोगो ने गरीबो के बिच फल बांटे है और सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने रक्त दान किये है !

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक