महादलित समुदाय उतरे सड़क पर किया NH 57 जाम


हजारों की संख्या में उपस्थित महादलित समुदाय के महिला पुरुष ने एन एच संतावन को जाम कर दिया है ! समुदाय के लोगो का मांग है जबतक झंझारपुर थाना प्रभारी को सस्पेंड नहीं कर दिया जाता वे जाम नहीं हटाएंगे ! दरअसल मामला कल यानि 09 दिसंबर को एक युवक आंसू कुमार का संदिग्ध अवस्था में शव मिला था ! पुलिस इस मामले को दुर्घटना मान रही है जबकि परिजन का कहना है की यह ह्त्या है ! मृतक युवक महादलित समुदाय का था ! जबकि परिजन का आरोप है की हत्यारा दबंग है !

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक