क्या हुआ तेरा वादा वही गांव वही स्कूल

70 के दशक में एक फिल्म आयी थी फिल्म का नाम था हम किसी से कम नहीं ,उस फिल्म का एक गाना था क्या हुआ तेरा वादा। ...... यह गाना सुपर हिट हुआ था और आज भी हम इस गाने सुनते है ! फिल्म में हीरो प्रेमिका से पूछ रहा है क्या हुआ तेरा वादा लेकिन मधुबनी में जनता मुख्यमंत्री से पूछ रहा है क्या हुआ तेरा वादा ! दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वादा करना पुराना आदत बन चुका और जबकि उनके वादा को विभाग कभी पूरा नहीं करता है ! कुछ इसी तरह का एक वादा मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने मधुबनी के धगजरी के ग्रामीणों से किया था जो आजतक पूरा नहीं हुआ ! वे एक बार फिर उसी हाई स्कूल के फिल्ड में पहुंच रहे है जहां उन्होंने 2009 में एक वादा किया था !वे पिछली बार 03/फरवरी/2009 को धगजरी गाँव पहुंचे थे और उन्होंने ग्रामीणों से वादा किया था की धगजरी हाई स्कूल को प्लस टु स्कूल बना दिया जाएगा ! लेकिन यह वादा वादा ही रह गया और आजतक पूरा नहीं हुआ ,ऐसा नहीं है की मुख्यमंत्री ने अपने वादा को पूरा करने के लिए कुछ कार्य नहीं किया ! उन्होंने प्लस टु के भवन निर्माण के लिए उनचास लाख रूपये का आवंटन भी किया लेकिन प्रधानाध्यापक ने उन रुपयों को भवन निर्माण बनाये बगैर लौटा दिया और जिसके बाद किसी ने भवन निर्माण के दिशा में कोई कार्य नहीं किया ! हालांकि इस स्कूल में प्लस टु के लिए दो शिक्षकों का भी न्युक्ति भी हुआ है लेकिन एक भी छात्र का नामांकन नहीं हुआ है ! स्थानीय छात्र नेता प्रिय रंजन ने बताया की पिछली बार जब मुख्यमंत्री यहाँ पहुंचे थे तब हाई स्कूल को प्लस टू बनाने का वादा किया था लेकिन आजतक पूरा नहीं हुआ इसी तरह पंडौल में सुता मिल चालु करवाने और सौराठ में मधुबनी पेंटिंग के इंस्टीट्यूट खोलने का भी वादा किया था जो आजतक पूरा नहीं हुआ ! जिला शिक्षा पदाधिकारी रमन कुमार मिश्रा ने बताया की भवन निर्माण के लिए जो रूपये आवंटित हुए थे उसे प्रधानाध्यापक ने यह कहते हुए लौटा दिया की वह अब रिटायर होने वाला है और वह उन रुपयों का ठीक ढंग से लेखा जोखा नहीं रख सकता है जिसके बाद फिर भवन का निर्माण नहीं हुआ ! हालांकि स्कूल में प्लस टु के दो शिक्षक है लेकिन चुकी स्कूल प्लस टु का भवन नहीं है इसलिए किसी भी छात्र का नामांकन नहीं हुआ है ! अब जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर उसी हाई स्कूल में पहुंच रहे है तो अधिकारियों और ग्रामीणों की नजरे नितीश कुमार पर टिक गया है ! और जनता पूछ रही है क्या हुआ तेरा वादा ....... 

Post a Comment

0 Comments