रेपिस्ट शिक्षक को तालास करने स्कूल गयी पुलिस तो ग्रामीण ने शिक्षक को मुअत्तल करने की मांग करते हुए स्कूल में ताला जड़ दिया


रेपिस्ट शिक्षक की तालाश में गयी खुटौना पुलिस को उस वक्त पब्लिक आक्रोश को झेलना पड़ा जब ग्रामीणों ने रेपिस्ट शिक्षक को नौकरी से मुअत्तल किये जाने का मांग करने लगे और स्कूल में ताला जड़ दिया ! मामला खुटौना थाना कांड सं 141/17 में एक छात्रा का अपहरण एवं रेप का मामला दर्ज है और इस मामले में आरोपी शिक्षक फरार बताये जा रहे है ! फरार शिक्षक की तालाश में पुलिस  बीरपुर पंचायत में मोगलहा गांव स्थित राजकीय  उत्क्रमित मध्य विधालय पहुंचे थे ! आरोपी शिक्षक इसी विधालय में प्रधानाध्यापक है !बताया जा रहा है की प्रधानाध्यापक बिनोद कुमार मंडल को पकड़ने गई पुलिस को ग्रामीणों के विरोध को झेलना पड़ा और और आक्रोशित ग्रामीण स्कूल में ताला जड़ दिए है ! पुलिस को देखते ही विधालय परिसर में ग्रामीणों की भीड़ लग गई और ग्रामीणों ने विधालय के सभी शिक्षक एवं रसोइया को बदले जाने तथा फरार हेडमास्टर को जेल की सलाखों के पीछे भेजे जाने की मांग करने लगे साथ ही ग्रामीणों की मांग थी की आरोपी शिक्षक को नौकरी से मुअत्तल किया जाय ! थाना प्रभारी के समझाने के बावजूद भी ग्रामीणों अपनी मांग पर अड़े रहे। ग्रामीणों के द्धारा विधालय में लगे ताला को नही खोंलने तथा फरार हेडमास्टर को गिरफ्तार नहीं कर पाने से मायूस थाना प्रभारी वापस लौट आये ! थाना प्रभारी बी आर सी कार्यालय पहुच कर वहां के कर्मियों को आरोपी बिनोद कुमार मंडल के ऊपर दर्ज एफआईआर की कॉपी देकर उनके वेतन बंद कर देने तथा उनके पहुचने पर तुरंत पुलिस को खबर करने का लिखित प्रतिवेदन सौपा है ! पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है लेकिन आरोपी अभी तक पुलिस के गिरफ़्त से बाहर बताया जा रहा है। इधर विधालय में तालाबंदी के वजह से पठन पाठन पूर्णतः ठप है उधर बीआरसी कार्यालय में उपस्थित उक्त विधालय के शिक्षक एवं शिक्षिका ने थाना प्रभारी को बताया कि ग्रामीणों के डर से वे विधालय नही जाकर कार्यालय में ही अपना उपस्थिति दर्ज करा रहे है। बीडीओ अनिल कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए  प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उमेश राय को उक्त विधालय में अति शीघ्र  पठन-पाठन संचालित करवाने का आदेश दिया है

Post a Comment

0 Comments