मानवता हुआ शर्मसार ,सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास


मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हरलाखी थाना क्षेत्र के मिल रही है ! सामाजिकता मानवता और सदभाव के पहचाना जाने वाला गांव को इस अधेड़ ने कलंकित कर दिया है ! दरअसल सात वर्षीय बच्ची से गांव के ही अधेड़ ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया है मामला हरलाखी थाना क्षेत्र के सिसौनी गांव का है ! मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित बच्ची अपने नाना के घर में रहती है और ठीक से बोल नहीं पाती है !आरोप है पड़ोसी शिवशंकर सादा बच्ची को बहला फुसलाकर पास के एक खेत में ले गया और उसका मुँह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा ! लेकिन बच्ची की घरघराहट की आवाज सुनकर जब बच्ची की नानी पहुंची तो नजारा देखकर दंग रह गयी और यह देखकर नानी सोर मचाने लगी जिसके बाद पास के खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन तब तक आरोपी भाग खड़ा हुआ !

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.

आरोपी शिवशंकर सादा शादीशुदा व तीन बच्चों के पिता है।इस घटना के बाद परिजनों ने बच्ची के साथ हरलाखी थाना पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी देते हुए लिखित शिकायत किया है ! हालांकि इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई कारवाई नहीं किया है ! मधुबनी ASP ए के पांडे ने बताया की बच्ची का नाना शराब मामले में पहले जेल जा चुका और इसी कारण से दूसरे व्यक्ति को फ़साने का प्रयास कर रहा है फिर भी हम मामले का जांच कर रहे है यदि सही पाया जाता है तो दोषी व्यक्ति पर कारवाई किया जाएगा ! यदि पुलिस  सही है तो भी मानवता का सर शर्म से झुक जाएगा आखिर उस मासूम को आपसी दुश्मनी से क्या मतलब है क्यों उसका इस्तेमाल किया जा रहा है ? और यदि बच्ची के परिजन का बात सही निकलेगा तो लोगों का विश्वास गांव के भोलेपन और भाईचारा से उठ जाएगा ! देखना है पुलिस मामले का पटाछेप करती है या नहीं !

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक