मधुबनी मिडिया के खबर का असर उमा के मदद के लिए जिलापदाधिकारी आये आगे

मधुबनी मीडिया के खबर का असर देखने को मिला है ! मधुबनी पेंटिंग स्टेट अवार्डी कलाकार उमा कुमारी को मधुबनी जिलापाधिकारी ने लोन दिलाने में मदद का दिया भरोसा है ,फिलहाल ऊर्जा मंत्रालय के एक कार्यक्रम में पेंटिंग बनाने का दिया मौक़ा ! मधुबनी मीडिया ने उमा कुमारी के संघर्ष को प्रमुखता से प्रकाशित किया था ! हमने बताया था की मधुबनी पेंटिंग की इस कलाकार ने अपने हिम्मत और संघर्ष के बदौलत आज वह मुकाम हासिल कर लिया है जिसका हर कलाकर को चाहत रहता है ! यह कलाकार ने अपने संघर्ष के बदौलत मधुबनी पेंटिंग के क्षेत्र में अपना पहचान बनाने में कामयाब है ! madhubanimedia.com पर खबर छपने के बाद मधुबनी जिलापाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लिया और मधुबनी मीडिया टीम के सहयोग से उमा कुमारी को डीएम शीर्षत कपिल अशोक से मिलवाया गया ! जिसके बाद जिलापदाधिकारी ने लोन दिलवाने में मदद का अस्वासन तो दिया ही है साथ ही बताया की अभी इनको ऊर्जा मंत्रालय के एक कार्यक्रम में मधुबनी पेंटिंग बनाने के लिए भेज रहा हु ! उन्होंने बताया की बैंकर्स के साथ अगला बैठक में इन्हे लोन दिलवाने का जरूर प्रयास करेंगे ! 

जिस तरह से मधुबनी पेंटिंग के कलाकार पैसों के लिए संघर्ष कर रहे है उसमे उमा ने अपने हिम्मत के बल पर यह साबित कर दिया की हिम्मत है तो कामयाबी आपके कदम चूमेगी ! उन्होंने यह भी साबित कर दिया है की इस क्षेत्र में रोजगार के काफी अवसर है बस मेहनत करने की जरुरत है !

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक