मधेपुर डकैती मामला का हुआ उद्भेदन दो अपराधी गिरफ्तार


मधेपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है ,महज 4 दिनों में ही मधेपुर ड्योढी में हुए डकैती मामला का उद्भेदन कर लिया है !ड्योढ़ी के कॉलेज कर्मी तारानंद सिंह के घर में लाखों का डकैती कर लिया गया था ! घटना का उद्भेदन करने के लिए मधुबनी पुलिस अधीक्षक के द्वारा पाँच सदस्य SIT टीम का गठन किया गया था ! SIT टीम के नेतृत्वकर्ता सनोबर खान ने मामले का जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ाए गए  राजू मुखिया, 30 वर्ष, पिता-राम चरितर मुखिया ,ग्राम- दिघीया, निर्मली सुपौल का रहने वाला है उसके पास से 3400 रुपया नकद,और एक मोबाइल बरामद किया गया है वही दूसरे अपराधी भुवन मुखिया 33 वर्ष, पिता- रामी मुखिया, ग्राम- मझारी, निर्मली सुपौल, के पास से बरामद 3700 रुपया नकद, बरामद किया गया है ! उन्होंने बताया कुल ग्यारह अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था जिसमे से आठ का पहचान कर लिया गया है ! ये लोग मझारी चौक पर डकैती का प्लान किए एवं यहाँ से 5 मोटरसाइकिल पर सवार होकर फुलपरास के रास्ते मधेपुर पहुंचे थे ! गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में बताया गया कि घटना में तीन पिस्टल, और दो चाकू का इस्तेमाल किया गया था ! 

Post a Comment

0 Comments