बम बिस्फोट से जनकपुर दहला बिहार में अफवाहों का बाजार गर्म


बम फटा नेपाल के जनकपुर में और बिहार दहल उठा कारण है भाई हमारे तो आधे से अधिक रिस्तेदार नेपाल में है ! अब जब नेपाल से आम लोगों की रिस्तेदारी है तो पत्रकार के लिए इससे बड़ी खबर और क्या होगा ! पत्रकारों को जैसे ही बिस्फोट का सुचना मिला बस सभी पत्रकार का मोबाइल व्यस्त हो गए की पैड पर उंगलिया नाचने लगी और सभी अपने अपने करीबी नेपाल के पत्रकार से मामले का जानकारी जुटाने लग गए ! चुकी बिहार में अफवाहों का बाजार गर्म था कही सैकड़ो मरने की बाते कही जा रही थी तो कहीं अलकायदा के द्धारा मंदिर उड़ाए जाने की बात सामने आ रही थी ! लेकिन खोदा पहाड़ निकला चुहिया वाली कहावत चरितार्थ हुआ और मामला चुनवी निकला ! 


मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.

दरअसल इनदिनों नेपाल में चुनाव का माहौल है और प्रत्यासी अपने विरोधियों के बिच इस तरह का बमबाजी करते रहते है ! यह बिस्फोट भी कुछ ऐसा ही था सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला धनुषा जिला के जनकपुर मंदिर के नजदीक बारह-बीघा मैदान का है !बताया जा रहा है की बिस्फोट राजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र महतो के घर के आगे हुआ है ! सूत्रों की माने तो इस बिस्फोट में कोई भी हताहत तो नहीं हुआ है लेकिन बिस्फोट में तीन व्यक्ति घायल होने की सुचना है ! सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है ! लेकिन सवाल बड़ा है दिन में नेपाल बॉर्डर के जयनगर से चलने वाली जानकी एक्स्प्रेस में बम की अफवाह और रात आठ बजे में जनकपुर में बम फिस्फोट आखिर माजरा क्या है ?

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक