अपराधियों ने प्रोफ़ेसर दंपत्ति को बांधकर किया लाखों का डकैती

अपराधियों के तांडव से मधेपुर थाना का ड्योढ़ी दहशत में है ! प्रोफेसर विघ्नेस्वर सिंह के घर से डकैतों ने लाखों का जेबरात सहित हजारों रूपये नगद डकैती कर लिया है ! लेकिन ताजुब इस बात का है की घटना मधेपुर थाना से चंद कदमों की दुरी पर हुआ है !घटना स्थल थाना केम्पस से सटा हुआ है और मधेपुर ड्योढ़ी के नाम से जाना जाता है ! ड्योढ़ी में प्रोफेसर दंपत्ति के अलावे उनके साथ कोई नहीं रहता है ! अपराधी दस से बारह की संख्या में आये हुए थे और सभी अपराधी पिस्तौल चाक़ू एवं अन्य हथियारो से लैस थे ! गृहस्वामी ने बतायी मैं घर में थी और अचानक कुछ लोगों को देखा तो मुझे लगा छात्र है परन्तु वे लोग पिस्तौल दिखा कर गहने एवं रूपये का मांग करने लगे और हमने सभी चाभी उसे थमा दिया और कहा जो भी लेना है ले लो जिसके बाद वे मुझे एवं मेरे पति को बांधकर सभी सामानों को लूटकर चलते बने ! घटना की सुचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे मधुबनी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साढ़े नौ बजे घटनाकी सुचना मिला की एक घर में डकैती हो गया है ! हम देख रहे है और मामले की जांच कर रहे है !

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक