जिला से लेकर अनुमंडल तक में खुलेंगे सरकारी जिम : जिला पदाधिकारी


अब युवाओं मंहगे जिम का फ़ीस नहीं भरना पडेगा क्योंकि जिला में हाई क्लास जिम के अलावे सभी अनुमंडल में सरकारी जिम खोले जाएंगे साथ ही जरुरत के अनुसार सरकार ओपन जिम भी खोलने का योजना बना रहा है यह कहना है मधुबनी जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक काजिलापदाधिकारी मधुबनी के एक निजी जिम पहुंचे थे, जहां पहली बार जिलास्तरीय वेट लिफ्टिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था कार्यक्रम का आयोजन राहुल कुमार ने किया था और मुख्य अतिथि के तौर पर जिलापाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक पहुंचे थे कार्यक्रम में भाजपा एम एल सी सुमन कुमार महासेठ एवं रहिका प्रखंड विकास पदाधिकारी भी अतिथि के तौर पर उपस्थित थे इस मौके पर जिलापदाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया एवं युवाओं को प्रोत्साहित किया उन्होंने कहा जिम स्वास्थ्य शरीर के लिए जरुरत होता है साथ ही जिम आदमी को फिट और स्वास्थ्य रखता है आदमी स्वास्थ्य तो समाज स्वास्थ्य रहता है उन्होंने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए बताया की जिला के सभी अनुमंडल में दस लाख की लागत से एक सरकारी जिम खोले जाएंगे एवं जिला के वाटसन स्कूल में एक बढ़िया जिम खोला जाएगा जिसमे जिम के सभी समान के साथ साथ स्विमिंग का भी व्यवस्था रहेगा 



उन्होंने बताया इसके लिए डीपीआर बनकर तैयार है सरकारी योजनाओं के तहत कुछ जगहों पर पांच लाख की लागत से ओपन जिम भी खोला जाएगा साथ ही उन्होंने कहा स्टेडियम का भी जीर्णोद्धार करने का योजना तैयार किया जा रहा है स्टेडियम का विवाद जल्द ही समाप्त हो जाएगा और और एक बार फिर मधुबनी में स्टेडियम को सुसज्जित कर युवाओं के लिए खोल दिया जाएगा

Post a Comment

0 Comments