कुचलकर महिला एवं बच्चा का मौत :फुलपरास


ह्त्या या दुर्घटना हालांकि पुलिस के अनुसार रफ़्तार के कहर ने दो लोगों का जिंदगी ले लिया है ! मामला फुलपरास थाना क्षेत्र के गाड़ा टोल का है ! बताया जा रहा है की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पच्चीस वर्षीय महिला एवं चार वर्षीय बच्चा का मौत हो गया है और दोनों शव को बुरी तरह से कुचल दिया गया है ! बच्चे के सर को पूरी तरह कुचल दिया गया है जबकि महिला के पुरे सरीर को कुचलते हुए वाहन गुजर गया है ! हालांकि पुलिस का कहना है की यह एक्सीडेंट है और अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों का मौत हो गया है ! जबकि सबसे बड़ा सवाल है चार बजे सुबह में एक अज्ञात महिला और चार साल का बच्चा सुनसान NH 57 पर क्या कर रही थी ! और आखिर शव को देखने से ऐसा क्यों प्रतीत हो रहा है जैसे दोनों का ह्त्या कर शव का पहचान को छुपाने का प्रयत्न किया गया है ! घटना चार बजे सुबह की बतायी जा रही है और अपने ढीले ढाले स्वभाव के थाना प्रभारी ने घटनास्थल पर जाने का भी जहमत नहीं उठाया और इसी कारण से उनके शिथिलता को देखते हुए मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने थाना प्रभारी पर कारवाई का अनुसंसा किया है ! फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर मामले का तफ्तीश कर रही है और वरीय पदाधिकारी मामले को अपने स्तर से नजर बनाये हुए है !मधुबनी पुलिस अधीक्षक ने बताया की सबसे पहले शव का सिनाख्त करना हमारा काम है ! जिसके बाद अन्य पहलुओं पर भी जांच किया जाएगा ! फुलपरास डीएसपी के द्धारा मामले का जाँच किया जा रहा है !

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक