एसएसबी ने जब्त किये नौ मवेशी एक तस्कर गिरफ्तार :तस्करी


रंजीत : बासोपट्टी
48वीं बटालियन जयनगर के अंतर्गत गंगौर और जानकी नगर एसएसबी कैंप के जवानों ने अलग अलग बॉर्डर पर कारवाई कर नौ मवेशी एवं एक तस्कर को गिरफ्तार किया है !एसएसबी के अनुसार हरलाखी प्रखंड के गंगौर बॉर्डर से चार मवेशी को अबैध तरीके से भारतीय सीमा से नेपाल की सीमा में प्रवेश कराने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन एसएसबी के सक्रियता से चारो मवेशी को पकड़ लिया गया ! जप्त चारों मवेशी भैंसा है ! हालांकि इस मामले तस्कर भागने में सफल रहा ! जब्त मवेशी की कीमत करीब 80 हजार बताया जा रहा है ! गंगौर कंपनी इंचार्ज आरसी मल्होत्रा ने बताया जप्त मवेशी का मेडिकल रिपोर्ट बनाया जा रहा है। उसके बाद कस्टम को सौंप दिया जायेगा। वहीं जानकीनगर एसएसबी ने भी 5 मवेशी के साथ एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है ! गिरफ्तार तस्कर नेपाल के खजुरी गांव के धर्मेन्द्र महतो है। जो रात्रि के समय भारत से पशु की तस्करी कर नेपाल ले जा रहा था ! जानकीनगर कंपनी इंचार्ज पीसी दास ने बताया जप्त मवेशी भैंसा है ! मवेशी से संबंधित सभी कागजात कस्टम को सौंप दिया गया है। मालूम हो की इनदिनों लगातार सभी बॉर्डर से मवेशी की तस्करी की घटनाएं सामने आ रही है और साथ ही एसएस बी की सक्रियता से मवेशी और तस्कर पकडे भी जा रहे है ! इस घटना के बाद तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक