शिक्षा संगोष्टी : समाजिक


बिन्देश्वर चौधरी : अंधराठारी 
प्रखंड के ठाढ़ी गांव स्थित कन्या प्राथमिक विध्यालय के दुर्गा स्थान परिसर में मंगलवार को एक विचार गोष्टी का आयोजन हुआ। शिक्षा दिवस के अवसर पर आयोजित इस संगोष्ठी का विषय था शिक्षा की गुणवत्ता एवं उन्नयन में पारिवारिक और सामाजिक दायित्व !इस कार्यक्रम का अध्यक्षता पं0 सुरेश मिश्र ने किया एवं  संचालन का कार्य राधेश्याम झा के द्वारा किया गया है ! इस गोष्टी की सुरुआत दिनेश कुमार झा के मंगला चरण, शोभी कान्त झा,(सज्जन) के स्वागत भाषण से किया गया कार्यक्रम की शुरुआत सर्वपल्ली डॉ० राधा कृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पण से हुआ ! कार्यक्रम का अध्यक्षता करते हुए मिथलेस कुमार झा ने संगोष्ठी का विषय बताया ! उन्होंने कहा कि प्रशासन को जिम्मेवारी सौप कर निश्चिंत हो जाने की खमियाना आज की पीढ़ी को भुगतना पड़ रहा है इसे रोकने की आवश्यकता है,और इसका शुरुआत घर परिवार और समाज से करना होगा !इस कार्यक्रम में शिवदत्त झा, सियाराम झा, परमानन्द झा, पं० भगवान झा, महेश कुमार राय, रविजी, खेलन झा, मुकुन्द माधव झा, बबु नन्दन झा, उमेश झा, विद्यानाथ झा, शिवेश झा, व्रजेश कुमार झा, वौआ जी झा ने भाग लिया एवं अपने अपने विचार रखे !

Post a Comment

0 Comments