1230 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार :तस्करी


एक सम्बाददाता :जयनगर

भारत नेपाल सीमा पर तैनात 48 वि बटालियन के एसएसबी जवानों ने कमला बीओपी से भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद किया है।साथ ही इस मामले में एक कारोबारी को भी गिरफ्तार करने में जवानो ने सफलता पाया है। गश्ती के दौरान भारत नेपाल सीमा पीलर संख्या 271/5 अकौन्हा गांव के समीप एसएसबी के जवानो ने देखा की तस्कर नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे है ! इसी दौरान एसएसबी जवानों ने तत्परता दिखाते हुए शराब सहित तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाया है ! शराब 1230 बोतल है जो नेपाल निर्मित है ! तस्कर की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के मिथिलेश मुखिया पिता सीताराम मुखिया के रूप हुई है । जप्त शराब एवं कारोबारी को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया है !

Post a Comment

0 Comments