मधुबनी एटीएम से पैसे निकालने की फिराक में थे शातिर, चढ़े गये पुलिस के हत्थे


मधुबनी पुलिस ने आज एटीएम के लाइन में खड़े तीन शातिर साइबर क्रिमिनल को पकड़ने में सफलता पाया है ! साइबर क्रिमिनल के दृष्टिकोण से आजकल मधुबनी उनका पसंदिदा जिला है जहा वे आसानी से लोगो को ठगी कर लेते है ! यही कारण है की मधुबनी में फिलहाल एक दर्जन के करीब साइबर क्रिमनल छुपे हुए है ! फिलहाल तीन अपराधि पुलिस की हिरासत में है बाकी साइबर क्रिमिनल को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है ! ये अपराधि भीड़ भाड़ वाले एटीएम की लाइन में लग जाते है और लोगो को गुमराह कर उनका एटीएम बदल लेते है ! जिसके बाद वे एटीएम से सारा रुपया निकाल लेते है ! ये तीनो आरोपी भी मधुबनी रेल परिसर में लगे एटीएम से पैसे निकालने की जुगत में थे जहा से पैंथर के जवानो ने गिरफ्तार कर लिया है ! इन अपराधियों के पास से तीन एटीएम तीन मोबाइल एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ है ! इन अपराधियों के विरुद्ध मधुबनी दरभंगा सीतामढ़ी सहरसा सुपौल मोतिहारी में कई मामले दर्ज है ! मधुबनी थाना प्रभारी ने बताया की ये आसपास के कई जिलों का वांटेड है ! इन अपराधियों के विरुद्ध रेल थानों में भी मामला दर्ज है ! तीन सौ लोगो के गैंग का मुख्य सरगना अविनाश एवं जितेंद्र है जो मुजफ्फरपुर के आसपास का रहने वाला है !

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक