स्कूली छात्रा ने चोटी कटने के सही कारणों का किया खुलासा


मधुबनी जिले में बीते दो दिनों में लगातार चार महिलाओं के चोटी कटने की घटना से इलाके के लोग भयाक्रांत है, वहीं इसके कारणों का सही पता नहीं चल सका है. जानकार भी किसी तय नतीजे पर नहीं पंहुच पा रहे है की इन घटनाओं का असली कारण क्या है. लेकिन सोशल मीडिया व्हाट्स एप्प ग्रुप में एक मेसेज आज सुबह से वायरल होता हुआ देखा जा रहा है, जिसमें बताया गया है की बाल काटने की घटना सही है. लेकिन यह कोई तांत्रिक नहीं है,  यह एक मैकि नाम कला कीड़ा है जो बालो पर बैठता है और बालों को काटता है. जिससे बाल कटकर निचे गिरते है, और आदमी बेहोशी की हालत में आ जाता है. वह हवा के साथ उड़ता हुआ घूम रहा है. हालांकि इस वायरल मेसेज पर विश्वास करने का आंशिक कारण भी बनता है क्योंकि आज सुबह मधेपुर के एक छात्रा के साथ भी इसी तरह की घटना घटी है. घटना सुबह नौ बजे की है जब उसकी चोटी कटी है, लेकिन उस छात्रा ने बताया की वह पढ़ने जा रही थी उसी दौरान एक कीड़े ने उसके बाल काट दिए.

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.


मधुबनी मीडिया इन बातों व किसी भी तरह की अफवाहों की पुष्टि नहीं करता है. हमारा प्रयास है की सही और सटीक खबरों से आपको अवगत कराते हुए अफवाहों से बचाया जा सके.  

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक