सड़क किनारे अब नहीं लगेंगे स्टैंड पोस्ट : पीएचईडी मंत्री


अब सड़क किनारे नहीं लगेंगे स्टेंड पोस्ट यह कहना है पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा का. उन्होंने मधुबनी के सर्किट हाउस में प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा की सरकार ने अब निर्णय लिया है की सड़क किनारे स्टेण्ड पोस्ट नहीं बनाएगी, स्टेण्ड पोस्ट का अर्थ है सड़क किनारे नल नहीं लगाएगी कारण नल टूटने पर जल व्यर्थ हो जाता है. जिले के छियालीस टावर है साथ ही 82 मुहल्ले मे जल पंहुचाना हमारा लक्ष्य है. हमारा लक्ष्य हर घर को नल पहुंचना है जो तीन साल में पुरा किया जायेगा. हमारे यहां साफ़ पानी है और हम यदि साफ़ पानी लोगों तक पहुचायेंगे तो लोग उस जल का प्रयोग अवश्य करेंगे. वहीं मंत्री श्री झा ने गुजरात में राहुल गांधी पर हुए पत्थर से हमले पर जवाब देते हुए कहा यह लालू यादव को समर्थन देने वाली कांग्रेस की सरकार नहीं है. कानून अपना काम करेगी पत्थर फेंकने वाला गिरफ्तार हो चुका है.

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.


मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा की भाजपा कोटे से पहली बार मधुबनी के किसी कार्यकर्ता को मंत्री बनाया गया है, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में काफी उत्साह है. उन्होंने इसके लिए राज्य एवं केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद दिया है. इस दौरान शंकर झा, जनमेजय सिंह, संजय राम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक