आरएलएसपी प्रवक्ता का बयान, सत्ता का मोह में हाय तौबा मचाए हुए है लालू


आरएलएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता माधव आंनद ने कहा कि आज महागठबंधन टूटने के बाद लालू जी हाय तोबा मचा रखे है. लगातार मुख्यमंत्री नीतीश जी पर हमला कर रहे है. जिससे स्पष्ट होता है कि सत्ता का मोह नीतीश जी को नहीं बल्कि लालू जी को है. जो छुटने के बाद हाय तोबा मचाये हुए है. अगर नीतीश जी सत्ता के लालची है तो पहले आप खुद नीतीश जी की तारीफ करते नहीं थकते थे. आज सत्ता जाते ही नीतीश जी लालची हो गए. कही नहीं लालू जी अब वो बिहार नहीं रहा, जब आम जनता पर आपकी हुकूमत थी. आज जनता सब जानती और समझती है कि बिहार का विकास कैसे होगा. उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए की सरकार बिहार को तीव्र गति से विकास के पथ पर ले जा रही है. यह सरकार बिहार के इतिहास को बदल कर रख देगी. बिहार में अमन चैन ही इस सरकार की पहली प्राथमिकता है. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सबका साथ सबका विकास के फार्मूले पर बिहार का काया पलट करने जा रही है और आनेवाले समय में बिहार की जनता लालू जी को बिहार से उखाड़ फेंकने का काम करेगी.

Post a Comment

0 Comments