इंटर में नामांकन नही होने पर छात्राओं ने किया हंगामा


मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के बसैठ स्थित पीडीसीपी कॉलेज में छात्राओं ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया. छात्राएं इंटर में नामांकन लेने के लिए कॉलेज पंहुची थी, जहां कॉलेज प्रबंधन द्वारा यह बताया गया कि कॉलेज में सीट भर चुका है. जो की अब बिहार बोर्ड के दिशा निर्देश के अनुसार नामांकन लेना संभव नही है. जिसके बाद मौके पर मौजूद छात्राओं व अभिभावकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. नामांकन नही होने पर सभी छात्राएं मायूस नज़र आ रही थी. नामांकन लेने पंहुची यास्मीन परवीन, खुशी खुशवंत, साइस्ता परवीन, अंकिता कुमारी, अर्चना कुमारी, प्रिया कुमारी ने बताया कि यह कॉलेज हम लोगों के क्षेत्र में सबसे निकट है. इसके अलावे कही नामांकन लेते है तो घर से 20 किलोमीटर की दूरी तय करके कॉलेज जाना होगा. जिसके कारण पढ़ाई बाधित होगी. कॉलेज प्रबंधन बिहार बोर्ड के दिशा निर्देशों का हवाला देकर नामांकन नही होने की बात कह रहा है. लेकिन यहां के छात्र-छात्राओं के लिए इसके अलावे कोई बेहतर विकल्प नही है. इसके अलावे इस क्षेत्र में पिछले 10 सालों से सभी संकाय कला, वाणिज्य व विज्ञान में हज़ारों छात्र नामांकित होते थे. और हमेशा से यहां का परीक्षा परिणाम बांकी कॉलेजों की अपेक्षा बेहतर रहा है.  लेकिन इस बार बिहार बोर्ड के बेतुका नियम के कारण नामांकन में काफी परेशानी आ रही है. 


तदुपरांत मामला बढ़ता देख पीडीसीपी कॉलेज के प्राचार्य प्रो मदन कुमार कर्ण ने हंगामा कर रहे छात्रों को समझाबुझा कर शान्त किया. प्राचार्य ने बताया की बिहार बोर्ड के नियम के अनुसार हमलोग कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय में क्रमशः एक संकाय में 384 छात्रों का ही नामांकन ले सकते है. जो कि कला संकाय में सीट भर चुका है. अब जो छात्र-छात्राएं कला संकाय में नामांकन के लिए आ रहे हैं, उनका नामांकन लेना संभव नही हो पा रहा है. इस बाबत छात्रों व अभिभावकों से लगातार शिकायत मिल रही है. इस बाबत कई छात्रों ने बिहार बोर्ड के नाम चिट्ठी भी लिखी है. इसके अलावा कॉलेज प्रबंधन द्वारा भी छात्रों की समस्या को देखते हुए बिहार बोर्ड को आवेदन लिखकर सभी बिंदुओं से अवगत कराया जा रहा है. ताकि छात्र-छात्राओं को अन्यत्र पढ़ाई के लिए जाना नही पड़े और यथाशिघ्र समस्या का समाधान हो सके. 

Post a Comment

0 Comments