मधुबनी में बढ़ रही है चोटी काटने की घटना, अफवाहों का बाज़ार गर्म
मधुबनी : बिहार के मधुबनी जिले में चोटी काटने की घटना पिछले दो दिनों से बढ़ती जा रही है. एक तरफ झंझारपुर अनुमंडल के भैरबस्थान थाना क्षेत्र के नरुआर गांव में एक महिला की चोटी काटने का मामला प्रकाश में आया है. जहां पीड़ित महिला 37 वर्षीया कुसुम देवी अपने घर में अकेली थी और खाना बना कर झाड़ू लगा रही थी. तकरीबन आज 10 बजकर 20 मिनट पर एक अज्ञात महिला जो दिखने में कुछ अजीब थी उसने उक्त महिला के बाल को पीछे से पकड़ कर उसकी चोटी काट ली. पीड़ित महिला द्वारा शोर मचाने पर वो अज्ञात महिला भाग खड़ी हुई. महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठे हो गये फिर महिला को अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है. पीड़ित महिला का पति कहीं बाहर रहकर चालक का काम करता है उसके तीन बच्चे भी हैं.
वहीं दूसरी घटना बिस्फी प्रखंड के नूरचक की है जहां बुधवार को शाम के 5 बजे नूरचक के इस्लामपूर टोल निवासी जुनैद की बेटी आजादी खातून की चोटी कट गई. जिसके बाद लड़की बेहोश बेहोश हो गई. जिसके बाद घटना से आसपास के गांवों में अफरातफरी का माहौल बन गया है. कल बुद्धवार को घटी दो घटनाओं के बाद आज मंगरौनी में एक महिला की चोटी कटने का मामला सामने आया है. बेहोशी की हालत में महिला का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. इसके अलावे लदनियां के सिद्धपा पंचायत के ध्नंजैया गांव में रामबालक पासवान की 14 वर्षीय बेटी बॉबी कुमारी का चोटी कटने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि इन घटनाओं का कारण तांत्रिक या गिरोह के होने की प्रमाणिक पुष्टि मधुबनी मीडिया नही करती है. इसीलिए अफवाहों पर ध्यान ना दें.
Comments
Post a Comment