मधुबनी बाढ़ की स्थिति से जूझ रही है . खास कर बेनीपट्टी अनुमंडल में बाढ़ की स्थिति बहुत बुरी है . कई गाँव बाढ़ की चपेट में हैं . NDRF की टीम बाढ़ में फँसे लोगों को निकालने में लगी है . आज एक अनोखी घटना घटी . अनुमंडल से पाँच किलोमीटर की दूरी पर बसा है करहारा पंचायत . यह पंचायत बुरी तरह से बाढ़ प्रभावित है और मुख्य सड़क से करीब ढाई किलोमीटर दूर है .चारों तरफ़ से पानी से घिरे होने के कारण यातायात बाधित हो गयी है . NDRF के जवान फँसे लोगों को यहाँ से निकाल रहे है . इन्ही लोगों में एक गर्भवती महिला आसमां खातून को प्रसव पीड़ा शुरू हो गया आनन फानन मे ग्रमीणो के सहयोग से उसे बाँध पर लाया गया और दो घंटे तक मेडिकल टिम का इंतजार करती रही . अब NDRF का दावा है कि उनके सहयोग और तत्परता के कारण इस महिला की जान बची और नाव मे प्रसव कराया गया . वही दूसरी ओर वहाँ के ANM और मेडिकल टिम का दावा है कि उन्होने प्रसव करवाया . और इस बात की पुष्टि उक्त महिला के परिजन भी कर चुके है . वैसे इन दावों के बीच बाँध पर ही एक बच्ची का जन्म हुआ है इसकी पुष्टि हो चुकी है . जच्चा बच्चा दोनों ही स्वस्थ्य हैं और उन दोनों का इलाज प्रखंड स्वस्थ्य केन्द्र में चल रहा है .
लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप
एक बार फिर विवादों के घेरे में है भाजपा के पूर्व मंत्री और वर्तमान बेनीपट्टी विधायक विनोद नरायण झा, चचेरे भाई पर लगा प्रेम सेक्स और धोखा का आरोप, घर के दरवाजे पर बैठी युवती कभी कॉंग्रेस मे फिर भाजपा मे कद्दावर नेता की रूप मे अपनी पहचान रखने वाले भाजपा के पूर्व मंत्री और वर्तमान मे भाजपा विधायक विनोद नरायण झा का इनदिनों विवादो के साथ चोली दामन का रिस्ता चल रहा है। अभी महमदपुर की आग की लपटें ठंडी भी नही हुई थी की एक बार फिर एक युवती ज्योति झा उनके घर बाबूवरही थाना क्षेत्र के घोंघौर गांव मे घर के ठीक सामने सड़क पर धरने पर बैठ गयी है। ज्योति मूल रूप से कलुआही थाना क्षेत्र के करमौली गांव की रहने वाली है। ज्योति छह माह की गर्भवती है और उसका दावा है की वह उनके भाई माधव झा की पत्नी है। विवेक कुमार झा के फेसबुक वाल पर लिखे शब्दों की माने तो माधव विनोद नारायण झा का भाई है! ज्योति और माधव की मुलाकात उनके ही गांव घोंघौर मे एक उपनयन कार्यक्रम मे हुई थी। घंघोर ज्योति का ननिहाल है जहाँ दोनों की आँखे चार हुई ! माधव झा avbp से जुड़ा हुआ है और एक समय जे एन कॉलेज से छात्र संघ चुनाव लड़ चुका है। युवती का द
Comments
Post a Comment