मधुबनी बाढ़ की स्थिति से जूझ रही है . खास कर बेनीपट्टी अनुमंडल में बाढ़ की स्थिति बहुत बुरी है . कई गाँव बाढ़ की चपेट में हैं . NDRF की टीम बाढ़ में फँसे लोगों को निकालने में लगी है . आज एक अनोखी घटना घटी . अनुमंडल से पाँच किलोमीटर की दूरी पर बसा है करहारा पंचायत . यह पंचायत बुरी तरह से बाढ़ प्रभावित है और मुख्य सड़क से करीब ढाई किलोमीटर दूर है .चारों तरफ़ से पानी से घिरे होने के कारण यातायात बाधित हो गयी है . NDRF के जवान फँसे लोगों को यहाँ से निकाल रहे है . इन्ही लोगों में एक गर्भवती महिला आसमां खातून को प्रसव पीड़ा शुरू हो गया आनन फानन मे ग्रमीणो के सहयोग से उसे बाँध पर लाया गया और दो घंटे तक मेडिकल टिम का इंतजार करती रही . अब NDRF का दावा है कि उनके सहयोग और तत्परता के कारण इस महिला की जान बची और नाव मे प्रसव कराया गया . वही दूसरी ओर वहाँ के ANM और मेडिकल टिम का दावा है कि उन्होने प्रसव करवाया . और इस बात की पुष्टि उक्त महिला के परिजन भी कर चुके है . वैसे इन दावों के बीच बाँध पर ही एक बच्ची का जन्म हुआ है इसकी पुष्टि हो चुकी है . जच्चा बच्चा दोनों ही स्वस्थ्य हैं और उन दोनों का इलाज प्रखंड स्वस्थ्य केन्द्र में चल रहा है .
कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल
रंजीत : हरलाखी हरलाखी प्रखंड के गंगौर गांव में गांगेराय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ! आयोजको से मिली जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता में सोलह टीमे भाग लेगा ! मैच का उदघाटन दिनांक 16 सितम्बर को किया जाएगा ! प्रतियोगिता में विजेता व उप विजेता टीम को राशि के साथ कप प्रदान किया जाएगा ! प्रतियोगिता में कबड्डी रूल के साथ साथ नॉक आउट नियम का पालन किया जायेगा ! टूर्नामेंट के व्यवस्थापक भोगेंदर शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता सभी ग्रामीणों के सहयोग से संचालित किया जा रहा है ! जिसका उदेश्य लड़को में इस खेल के प्रति रूचि को जगाना है ! साथ ही उन्होंने बताया की इस तरह के खेल का आयोजन पुरे प्रखंड क्षेत्र में पहली बार किया जारहा है !
Comments
Post a Comment