मधुबनी बाढ़ की स्थिति से जूझ रही है . खास कर बेनीपट्टी अनुमंडल में बाढ़ की स्थिति बहुत बुरी है . कई गाँव बाढ़ की चपेट में हैं . NDRF की टीम बाढ़ में फँसे लोगों को निकालने में लगी है . आज एक अनोखी घटना घटी . अनुमंडल से पाँच किलोमीटर की दूरी पर बसा है करहारा पंचायत . यह पंचायत बुरी तरह से बाढ़ प्रभावित है और मुख्य सड़क से करीब ढाई किलोमीटर दूर है .चारों तरफ़ से पानी से घिरे होने के कारण यातायात बाधित हो गयी है . NDRF के जवान फँसे लोगों को यहाँ से निकाल रहे है . इन्ही लोगों में एक गर्भवती महिला आसमां खातून को प्रसव पीड़ा शुरू हो गया आनन फानन मे ग्रमीणो के सहयोग से उसे बाँध पर लाया गया और दो घंटे तक मेडिकल टिम का इंतजार करती रही . अब NDRF का दावा है कि उनके सहयोग और तत्परता के कारण इस महिला की जान बची और नाव मे प्रसव कराया गया . वही दूसरी ओर वहाँ के ANM और मेडिकल टिम का दावा है कि उन्होने प्रसव करवाया . और इस बात की पुष्टि उक्त महिला के परिजन भी कर चुके है . वैसे इन दावों के बीच बाँध पर ही एक बच्ची का जन्म हुआ है इसकी पुष्टि हो चुकी है . जच्चा बच्चा दोनों ही स्वस्थ्य हैं और उन दोनों का इलाज प्रखंड स्वस्थ्य केन्द्र में चल रहा है .

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक