हरलाखी प्रखंड होगा खुले में शौच मुक्त


प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में प्रकोष्ठ स्वच्छता कमिटी के गठन को ले अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई. जिसकी  अध्यक्षता बीडीओ एम राय ने किया. बैठक में  प्रखंड को शोचमुक्त बनाने को ले अधिकारियों की एक कमिटी बनाई गई. जो लोगों को जागरूक कर शौचालय बनाने को ले प्रेरित करेंगे. बैठक संबोधित करते हुए बीडीओ  ने कहा कि आज के इस बदलते दौड़ में ग्रामीण इलाका काफी पिछे है. जबकि दुनिया अपनी नई नई सोच के बदौलत काफी आगे बढ़रही  है. जरुरी है बदलते युग के साथ चलने की. महिलाऐ आज हर क्षेत्र में बराबरी का हिस्सेदार है. बाबजूद इनके साथ कहीं न कहीं कोई न कोई छोटी बड़ी घटनाएं हो जाती है जिस कारण हम विकास की और आगे बढ़ने के बजाय पीछे होते जा रहे हैं.
महिलाओ के साथ हो रहे अपराधो में एक कारण घर में शौचालयो का घर में न होना भी एक कारण है जिससे खुले में शौच जाने को मजबूर होती है  जिसके वजह से कई तरह की घटनाएं उनके साथ घटित होती है और हम उन्हीं घटनाओं में उलझकर रह जाते है. इसलिए हम शौचालय के महत्व को बताते हुए इसके  निर्माण को ले गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक कर खुले में शोच न जाने व सत्प्रतिसत खुलेमे सौचमुक्त प्रखंड बनाने में अपनी भागीदारी  निभाने की अपील करेंगे. साथ ही इस अभियान में  प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. मौके पर बीडीओ श्री राय के अलावे जेएसएस शत्रुघ्न राम, सीडीपीओ कुमारी पूजा, पीएचसी प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह, बीईओ विजयचंद्र भगत, बीएओ अभिनव प्रियदर्शी,  जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक दिलीप कुमार, बीसीओ हर्षवर्धन, आवास पर्यवेक्षक चंद्रवीर कुमार समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद थे.

Post a Comment

0 Comments