मुकबधिर महिला पर अत्याचार थाना प्रभारी निष्क्रिय


जहॉं एक तरफ़ महिला सशक्तिकरण के लिये प्रयास चल रहा है वही महिलाओ पर अत्याचार की घटनाएँ भी रुकने का नाम नहीँ ले रही है ।मधुबनी जिले में एक विवाहित महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है ! पीड़ित महिला मूकबधिर है जो ना तो बोल सकती है और ना ही सुन सकती है ! यह  मामला पंडौल थाना क्षेत्र के डीह टोल का है ! बताया जा रहा है की गांव के ही एक व्यक्ति ने महिला के साथ  दुष्कर्म भी किया और साथ साथ मारपीट भी की । यह महिला और इसका पति दोनों ही मूकवधिर हैं ।हमारे प्रेस प्रतिनिधी ने जब महिला से भेंट की तो उस महिला को काफी गंभीर रुप से घायल अवस्था में पाया ।हमारे प्रेस प्रतिनिधी ने उसे अस्पताल में भर्ती करावाया । एक तरफ़ तो एक अबला और विकलांग के साथ अत्याचार हो रहा है और दूसरे तरफ़ वहाँ के  थाना प्रभारी को इस मामले की सुधी लेने की अभी तक फुर्सत नहीं मिली  है। अपराधी खुले आम घूम रहा है और उसे गिरफ्तार करने वाला कोई नहीँ है ! मधुबनी एस पी दीपक वरनवाल छुट्टी पर है । ऐसे में इन दरोगा साहब से इस महिला को कितना इन्साफ मिलेगा यह देखने और सोचने वाली बात होगी !

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक