राजनीतिक तैयारियों के कारण बाढ़ की तैयारी नहीँ : सकिल


राजनीतिक तैयारियों के कारण बाढ़ की तैयारी नहीँ कर पाये मुख्यमंत्री .यह कहना है कांग्रेस के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय प्रवक्ता सकिल अहमद का वे आज मधुबनी के बेनीपट्टी अनुमण्डल के बाढ़ ग्रस्त दौरे पर थे !उन्होंने राज्य सरकार के द्वारा किये गए बाढ़ की तैयारियों आलोचना किया ! उन्होंने 20 अगस्त को मधुबनी  जिले  के  बाढ़ प्रभावित  क्ष्रेत्रो  का  दौरा  करने  के  बाद परिसदन मे सम्बाददाता को सम्बोधित करते हुए कहा की राजनितिक तैयारियों में रहने के कारण मुख्यमंत्री जी बाढ़ की तैयारियों पर ध्यान नहीं दे पाए ! मै चाहता हु बाढ़ पीड़ित किसानो को उचित मुआबजा मिले ! एक एकड़ का कम से कम पंद्रह हजार रुपया मिलना चाहिए क्योंकी किसान को एक एकड़ में छह हजार तक का खर्चा आता है और वे हमारे अन्न दाता है इसलिए उनका ख्याल रखते हुए पंद्रह हजार तो मिलना ही चाहिए साथ ही जिन लोगो का घर गिर गया है जो सड़को पर रहने को मजबूर है उनपर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए और प्राथमिकता के आधार पर उनकी सूचि बनाकर उचित मुआबजा देना चाहिए ! एवं सरकार को जिम्मेवारी तय करना चाहिए की बाढ़ पूर्व की तैयारी में जो कामिया मिला है उसका जिम्मेवार कौन है ? डॉ सकील अहमद के साथ बेनीपट्टी विधायक भावना झा एवं जिलाध्यक्ष सीतलाम्बर झा मौजूद थे !

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक