परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर याद किये गये बाबू जगजीवन राम


अंबेडकर कर्पूरी सामाजिक संस्थान के द्वारा बेनीपट्टी के विद्यापति चौक स्थित बाबू जगजीवन राम चौक पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर समता विचार गोष्ठी कार्यक्रम कर उन्हें याद किया गया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अंबेडकर कर्पूरी सामाजिक संस्थान के मिथिलांचल प्रभारी अधिवक्ता महेंद्र नारायण राय तथा संस्थापक अध्यक्ष राम वरण राम ने कहा कि बाबू जगजीवन राम छात्र जीवन से ही सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, धार्मिक, राजनीतिक विषमता के खिलाफ अनवरत संघर्ष करने वाले योद्धा थे. बाबू जगजीवन राम हिंसा व नफरत के खिलाफ मानवीय मूल्यों के रक्षार्थ आजीवन संघर्ष करने वाले योद्धा थे.

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.


बाबू जगजीवन राम द्वारा किए गए कार्य कभी भुलाया नहीं जा सकता है. इस अवसर पर प्रवक्ता राम लखन राम, प्रो. सरस्वती झा, मो. हादी अंसारी, कमल कुमार झा सहित कई लोगों ने विचार प्रकट कर श्रद्धासुमन अर्पित किए. कार्यक्रम में उपस्थित लोगो जगजीवन राम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रधासुमन अर्पित किया.

Comments

Popular posts from this blog

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक