शादी समारोह में शराब पीते दो जवान सहित 6 गिरफ्तार
मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में भाग लेने आये रेल पुलिस के दो जवान सहित 6 लोगों को जयनगर डीएसपी ने गश्ती के दौरान नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया. रेल पुलिसकर्मी का नाम उत्तम कुमार व विनोद राय बताया गया है. बताया जा रहा है की सोमवार को जयनगर में दरभंगा रेल थानाध्यक्ष के पुत्र की होने वाली शादी में दोनों शामिल होने आये थे. लेकिन रात में गश्ती पर निकले डीएसपी व एसडीएम ने दोंनो जवानों सहित सुशिल पूर्वे, शंकर पाठक, रमण कुमार व भीम सिंह को गाड़ी में शराब पीते पकड़ लिया.
मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.
इस बाबत जयनगर थानाध्यक्ष ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया की रेल पुलिस के दो जवान सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से दो बोतल शराब व जायलो कार जब्त की गई है.
Comments
Post a Comment