बिन्देश्वर चौधरी : आद्रा नक्षत्र की झमाझम वर्षा से किसान खुश है. धान रोपनी के लिए इन्हें अपने खेतो में पर्याप्त पानी का जुगाड़ हो गया है. लेकिन इसके उलट वर्षा के पानी ने प्रखंड मुख्यालय बाजार की सूरत बिगाड़ दी है. रामफल चौधरी चौक लुचाई चौक सहित कई सड़को पर भारी जल जमाव हो गया है. ग्रामीण इलाको में भी कई सड़के पानी में डुबी हुई है.
बताते चलें की रामफल चौधरी चौक पर छह सड़को का चौराहा स्थल है. जहां खुटौना, बाबूबरही, जमैला, मदनेश्वर स्थान, खोपा,अडरिया, भदुआर, सहूरिया, पिपराघाट आदि के लिए यात्रियों को बस और टेम्पू पकड़ने के लिए यहाँ आना पड़ता है. भाड़ी जलजमाव के कारण लुचाई चौक के निकट पंजाब नेशनल बैंक सहित कई बैंको के ग्राहक सेवा केंद्र व रामफल चौधरी चौक के आस-पास पोस्ट ऑफिस, अस्पताल, स्टेट बैंक शाखा, हाई स्कूल बालिका उच्च विद्यालय व मुख्य बाजार आने वाले पैदल यात्रियों के साथ-साथ सड़क वाहनों को भी आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.
पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बरसात में जलजमाव की समस्या झेलना लोगों के लिए विवशता बन चुकी है.
0 Comments