तेजस्वी के विधायक की दबंगई, विडियो बनाने पर युवक का मोबाइल तोड़ा


शायद राजद को सत्ता का नशा हजम नहीं हो रहा है. अभी पटना में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बॉर्डीगार्ड के द्वारा पत्रकारों को पीटने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था की एक बार फिर राजद के बिस्फी विधानसभा सभा क्षेत्र से विधायक फैयाज अहमद एवं उनके बॉर्डीगार्ड के द्वारा युवक की पिटाई एवं मोबाइल तोड़ने का मामला प्रकाश में आया है. दरअसल बिस्फी विधायक के द्वारा नगर थाना क्षेत्र के कैटोला एवं बसुआरा के बिच एक मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है. लोगो का आरोप है की विधायक नवनिर्मित कॉलेज के बगल से गुजर रहे एक सरकारी रास्ता एवं नहर को तोड़कर अपने कॉलेज में मिला रहे थे साथ ही कुछ स्थानीय लोगो की जमीन को भी वह अपने कॉलेज में मिला लिए है. इसी बात को लेकर कुछ युवको ने फैयाज अहमद के कार्य कर रहे जेसीबी मशीन को रोक दिया जिसके बाद फैयाज अहमद और युवक में नोंक-झोंक हो गया और इस नोंक-झोंक को एक युवक के द्वारा मोबाइल से वीडियो बनाया जा रहा था जो की विधायक को नागवार गुजरा और विधायक ने युवक से मोबाइल छिन कर तोड़ दिया. इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मधुबनी दरभंगा मुख्य सड़क जाम कर विधायक के विरुद्ध नारे लगाए. स्थानीय अनुमंडल पदाधिकारी डीएसपी के हस्तछेप के बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया है.

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.


स्थानीय युवक ने बताया की विधायक फैयाज अहमद के द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा था, जिसका विरोध करने पर उनके एवं उनके बॉर्डीगार्ड के द्वारा मारपीट किया गया है. मधुबनी एसडीओ अभिलाषा शर्मा ने बताया विधायक के ऊपर मामला दर्ज कर लिया गया है. कार्य स्थल पर धारा 144 लागू कर दिया गया है. सभी प्रकार के जमीन का हमलोग जांच कराएंगे.

Post a Comment

0 Comments