सड़क उद्घाटन के बहाने नीतीश कुमार पर जमकर बरसे हुकुमदेव


राहुल झा : मधुबनी के भाजपा सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने दामोदरपुर गांव में 14 लाख 97 हजार 500 रुपये की लागत से आरईओ सड़क से दुर्गा मंदिर तक जानेवाली नवनिर्मित पीसीसी सड़क का उदघाटन किया. इस अवसर पर सांसद श्री यादव ने कहां कि बिहार में शासन व्यवस्था नाम की कोई चीज नही है. सूबे में हुए शिक्षा घोटाला बिहार के नाम पर बहुत बड़ा कलंक है. एक तरफ़ सीएम सुशासन की दावा करते है वहीं दूसरी ओर बिहार में आये दिन सिर्फ घोटाला ही घोटाला होती जा रही है. सूबे में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो चुकी है वहीं बलात्कार, लूट, डकैती, राहजनी, महिला उत्पीड़न, सैंधमारी, हत्या जैसी घटनाये तेजी से बढ़ रही है. सांसद ने कहां कि नीतीश की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर ने कहा कि नीतीश की सरकार में शिक्षा व्यवस्था बेपटरी हो गयीं है. विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर शैक्षणिक व्यवस्था का घोर अभाव है. उन्होंने कहां कि नीतीश की सरकार बिहार की जनता को सिर्फ ठगने की काम कर रही. जिलाध्यक्ष ने कहां कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास की ओर अग्रसर है.


मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.



इस अवसर जिला महामंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव, अतिपिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष सिंघेश्वर कामत, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमरनाथ प्रसाद, योगी यादव, सुभाष यादव, सुजीत झा, मोहन मिश्र, राजू मिश्र, कमलेश झा, अखिलेश झा, अमित कुमार कर्ण, विवेकानंद झा सहित कई लोग मौजुद थे. ग्रामीण लोगों ने सांसद श्री यादव व जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर को पाग दोपटा से सम्मानित किया.

Post a Comment

0 Comments