पुलिस हाजत से फिल्मी अंदाज में फरार हुआ गैंगरेप का आरोपी


धीरज ठाकुर : मधुबनी जिले के हरलाखी थाना पुलिस हाजत से एक गैंग रेप के आरोपी कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. घटना सुबह 10 बजे की बताई जा रही है. फरार कैदी की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के कमलावरपट्टी गांव के अरुण मंडल के रूप में की गई है. आरोपी एक नाबालिग लड़की से गैंग रेप के आरोपी है. पीड़िता के बयान पर बीते जनवरी माह को प्राथमिकी दर्ज की गई थी. आज सुबह करीब 10 बजे शौच करने उसे शौचालय ले गया. लेकिन शौच के समय ही थाना के दीवार फांदकर भाग गया. फरार होने के बाद थाना परिसर में हड़कंप मच गई. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि चारों ओर खोजबीन किया गया है और तलाशी जारी है. उधर मामले की जांच का जिम्मा बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निर्मला कुमार को डित गया है.

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.


इस बाबत पूछे जाने पर डीएसपी निर्मला कुमारी ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई. जगह जगह छापेमारी की जा रही है वहीं मामले में दोषियों पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Comments

Popular posts from this blog

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक