टीईटी परीक्षा का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया में हो रहा वायरल


शिक्षक पात्रता परीक्षा की शुरुआत आज रविवार को शुरू हुई है. 10 बजे से परीक्षा शुरू भी हो चुकी है, लेकिन इससे पहले सोशल मीडिया पर टीईटी के प्रश्न पत्र आउट होने की खबर सामने आ रही है. सोशल मीडिया में वायरल प्रश्न पत्र को व्हाट्सएप फेसबुक के माध्यम से आदान प्रदान किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि 8 बजे के करीब में ही प्रश्न पत्र वायरल होना शुरू हो गया था. जिसमें कुछ पन्नों में टिक भी लगाया गया है. हालांकि इसकी सत्यता की पुष्टि मधुबनी मीडिया नही करती है.

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.


जानकारी हो कि टीईटी के लिए बिहार बोर्ड को कुल 2,43,459 आवेदन मिले हैं. राज्य के कुल 348 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि टीईटी के सफल संचालन के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है.परीक्षा के संबंधित किसी प्रकार की सूचना देने अथवा प्राप्त करने के लिए कंट्रोल रूम से संपर्क किया जा सकता है. 

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक