सरकारी योजनाओं से वंचित रखने के खिलाफ अनशन पर बैठी महिलाएं


राहुल झा : महादलित, अतिपिछड़ा तथा दलितों को शेक सूची से नाम हटा दिये जाने, अंत्योदय योजना से वंचित कर दिये जाने तथा डीलर के द्वारा खाद्यान नही दिये जाने के विरोध में मधुबनी जिला अंतर्गत बेनीपट्टी प्रखंड के नागदह बलाइन पंचायत के 10 महिलाओं ने शनिवार से सामुहिक रूप से अनुमंडल कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन शुरू कर दिया है. अनशन पर बैठी एक दर्जन महिलाओ का आरोप है कि नागदह बलाइन पंचायत मे अंत्योदय योजना तथा शेक सूची से महादलित व अतिपिछड़ा एवं दलित लोगों को हटा दिया गया है. साथ ही जन वितरण प्रणाली के विक्रेता के द्वारा अनाज देने से भी इनकार किया जा रहा है. अनशन पर बैठी अमोली देवी, मीणा देवी, बच्ची देवी, फूल देवी, ललिता देवी, चंद्रकला देवी, दुलारी देवी, कैली देवी, आशा देवी तथा बुच्ची देवी का यह भी कहना है कि इस सम्बंध मे अनुमंडल पदाधिकारी तथा बीडीओ को आवेदन भी दिया गया है लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम अभी तक नही उठाया गया है.


मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.



अनशनकारी महिलाओ ने कहां कि सरकार व प्रशासन महादलित व दलित गरीब लोगों के साथ भेद भाव बरत रही है.

Post a Comment

0 Comments