सड़क के अभाव में खेतों से होकर स्कूल जाते हैं बच्चे


बिन्देश्वर चौधरी : अंधराठाढ़ी प्रखंड क्षेत्र के ठाढ़ी गांव वार्ड 14 में रहने वाले लोगों को सड़क की आस अभी तक पूरी नही हुई है. जबकि गांव की अधिकांश सड़के पक्की है. वहीं दूसरी तरफ वार्ड 14 में कच्ची सड़क भी नही है. जिसके कारण ग्रामीणों सहित बच्चो को खेत कि मेड़ से हो कर स्कूल आना-जाना पड़ता है. गांव के प्राथमिक विद्यालय में तकरीबन 150 बच्चे पढ़ते है. सड़क के अभाव में खेत की मेड़ पर चल कर लोग हाट बाजार करते हैं. ग्रामीणों के मुताबिक यह सडक वर्षो पूर्व ग्राम पंचायत आम सभा से स्वीकृत है. लेकिन अभी तक सडक निर्माण नही हो सका है. इससे पहले स्थानीय रत्नेश्वर झा के अभ्यावेदन पर उपविकास आयुक्त ने मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी को स्थल जांच कर आवश्यक करवाई करने का निर्देश दिया था. आदेश के महीनों बाद भी मनरेगा कर्मी ने सुधि नहीं ली है. मालूम हो की इस वार्ड में मात्र 350 गज सड़क प्रस्तावित है. यह सड़क पंडित वाचस्पति मिश्र स्मारक स्थल से कमल नारायण झा प्राथमिक विद्यालय होते हुए मागेन मुखिया घर के  निकट मोहल्ले को  मुख्य सडक से जोड़ेगी.


मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.


कहते है अधिकारी  
जितेन्द्र पाण्डेय पीओ के मुताबिक हाल ही में हमारा योगदान हुआ है. समस्या का समाधान जरुरी है, आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Post a Comment

0 Comments