पागल सियार के काटने से चार जख्मी, मची अफरातफरी


प्रवीण ठाकुर : रविवार की देर शाम पागल सियार के काटने से चार लोग जख्मी हो गए. घटना हरलाखी प्रखंड के हुर्राही गांव का है जहां पागल सियार के गांव में घुस जाने के कारण अफरातफरी का माहौल बन गया. देखते ही देखते पागल सियार ने हुर्राही गांव के राज कुमार मंडल, मुकेश सहनी, महेंद्र ठाकुर एवं ललित कुमार महतो को काट लिया. जख्मी लोगों को आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से पीएचसी लाया गया. जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया. उमगांव पीएचसी प्रभारी डॉक्टर उमेश कुमार सिंह ने बताया सभी को इलाज कर घर भेज दिया गया है. एक की स्थिति ख़राब थी, लेकिन अब सभी खतरे से बाहर है.

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक