सरकारी कार्यक्रम में जमकर हुई राजनितिक छींटाकांशी


मधुबनी में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के द्वारा सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित सम्मलेन में भाग उतर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बस्ती के सांसद जगदम्बिका पाल ने भी भाग लिया. मधुबनी पहुंचे जगदम्बिका पाल ने इस मौके पर प्रधानमंत्री के द्वारा आयोजित उज्वला योजना की जमकर तारीफ़ किया. वहीं मिथिलांचल के पिछड़ने का कारण बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को बताया. उन्होंने कहा दुनिया के किसी कोने में चले जाइये, चाहे वह अमेरिका के राष्ट्रपति भवन हो या नेपाल के राष्ट्रपति भवन वहां मधुबनी पेंटिंग जरूर नजर आती है. यह मिट्टी पुरे दुनिया के लिए चन्दन के समान है, लेकिन नीतीश बाबू को इसकी समझ नहीं है. यहाँ जो चीनी मिल थी जिसके वजह से गरीबो के घर का चुल्हा जलता था वह लालू जी के जमाने से बंद पड़ी हुई है. मेरा बिहार में सरकार नहीं है लेकिन मै पत्रकारों के माध्यम से कहना चाहता हूँ उतर प्रदेश में प्रत्येक वर्ष दो चीनी मिल को खोलने की योजना है. जिस पर हमने काम करना शुरू भी कर दिया है. 

इसके इसके परे उज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन बांटने के सरकारी कार्यक्रम में लालू-नितीश पर राजनितिक छींटाकांशी भी लोगों के बिच चर्चा की विषय बनी रही.

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक