भारतीय प्रबंधन दक्षता परीक्षा में ध्रुव ने पायी सफलता
राहुल झा : भारतीय प्रबंधन दक्षता परीक्षा 2017 में मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड अंतर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्र बिशेलडूगामा गांव के निवासी अधिवक्ता महेंद्र नारायण राय के पुत्र ध्रुव कुमार राय ने सफलता हासिल किया है. ध्रुव की सफलता पर उनके माता-पिता व समाज गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. भारत सरकार द्वारा आयोजित मैट दक्षता परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद ध्रूव को भारत के किसी भी व्यापार संस्थान में नामांकन के लिए रास्ता साफ हो गया है.
ध्रुव की इस सफलता पर क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है. ग्रामीण लगातार उनके घर पर बधाईयां देने पंहुच रहे है. ध्रुव अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते है. ध्रुव ने बताया की माता-पिता के कुशल मार्गदर्शन के बिना यह मुकाम हासिल करना संभव नहीं था.
Comments
Post a Comment