बिजली की आंख मिचौली से परेशान है उपभोक्ता
बिन्देश्वर चौधरी : मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी प्रखड के बिजली उपभोक्ता बिजली की आंख मिचौली से परेशान है. जबकि प्रखंड में दो बिजली सब स्टेशन है. अंधराठाढ़ी सब स्टेशन की आपूर्ति तो कुछ बेहतर है लेकिन रुद्रपुर सब स्टेशन उपभोक्ताओं को रुला रहा है. शाम में प्रायः बिजली गुल रहती है. रात में भी इसका आना जाना भगवान भरोसे होता है. जिसके कारण छात्रों की पढ़ाई लिखाई बाधित होती है, वहीं गर्मी और उमस चरम पर होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मधुबनी जिले की खबरों के लिए पेज Like करें.
इस बाबत दर्जनों उपभोक्ताओं की शिकायत है कि ना तो समय पर बिल नही आता है और ना ही मीटर रिडिंग किया जाता है. जिसके कारण खपत से अधिक की बिल राशि रहती है. कई महिनों का इक्कठी बिल राशि को जमा करने में गरीब उपभोक्ताओं को दिक्कत होती हैं. विभाग का फिल्ड मुलाजिम कहीं नजर नहीं आते हैं. तार के टूटने गिरने और अन्य फाल्टों के समय वे आसानी से नही मिलते हैं, जिससे लोग हमेशा आशंका में जीते हैं. शिकायतकर्ताओं ने अधिकारी से बिजली सब स्टेशन में एक फोन अटेंडेंट और लाइनमेन तैनात करने की मांग की है.
इस बाबत दर्जनों उपभोक्ताओं की शिकायत है कि ना तो समय पर बिल नही आता है और ना ही मीटर रिडिंग किया जाता है. जिसके कारण खपत से अधिक की बिल राशि रहती है. कई महिनों का इक्कठी बिल राशि को जमा करने में गरीब उपभोक्ताओं को दिक्कत होती हैं. विभाग का फिल्ड मुलाजिम कहीं नजर नहीं आते हैं. तार के टूटने गिरने और अन्य फाल्टों के समय वे आसानी से नही मिलते हैं, जिससे लोग हमेशा आशंका में जीते हैं. शिकायतकर्ताओं ने अधिकारी से बिजली सब स्टेशन में एक फोन अटेंडेंट और लाइनमेन तैनात करने की मांग की है.
Comments
Post a Comment