शिवलिंग विवाद में थानाध्यक्ष पर गिरी गाज


मधुबनी : बाबूबरही में शिवलिंग को लेकर महीनों से चल रहे विवाद के बाद बुधवार की रात को हुए हिंसा की गाज बाबूबरही थानाध्यक्ष पंकज आनंद पर गिरी है. मिली जानकारी के अनुसार बाबूबरही थानाध्यक्ष पंकज आनंद को लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी दीपक बरनवाल ने लाइन हाजिर कर दिया है.  अब पंकज आनंद कि जगह मधवापुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार को बाबूबरही थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं टेक्निकल सेल के प्रभारी कृष्णकांत मंडल को मधवापुर थाने की कमान दी गई है. लाइन हाजिर हुए बाबूबरही के थानाध्यक्ष पंकज आंनद का 1 मई को बाबूबरही तबादला हुआ था. इससे पहले वो लदनियां थाने में थे. पंकज आनंद के अलावा बाबूबरही के सीओ वीके सिंह का तबादला भी कर दिया गया है.

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.

जानकारी हो कि मधुबनी जिले के बाबूबरही प्रखंड क्षेत्र में दो गांव कुकरूपट्टी व खोजपुर कर बीच शिवलिंग पर दावे को लेकर उपजे विवाद ने बुधवार की रात हिंसात्मक रूप ले लिया. महीनों से चले आ रहे है इस विवाद के बीच बुधवार रात को प्रशासन दल-बल के साथ खोजपुर पंहुचकर शिवलिंग को कब्जे में लेने गई थी. उसी दौरान ग्रामीणों के विरोध ने उग्र रूप ले लिया. जिसमें 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए साथ ही अफरातफरी में 1 ग्रामीण की भी मौत हो गई थी. जिससे आक्रोशित लोगों ने जेसीबी सहित 2 पुलिस वाहन वाहन व 2 बाइक को आग के हवाले कर दिया था.

Post a Comment

0 Comments