जानिए, किस-किस तरकीब से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक*


*मधुबनी मीडिया डेस्क* आगामी  लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में व्यापक मतदाता जागरूकता  अभियान चलाने एवं मधुबनी जिले के मतदान  प्रतिशत में वृद्धि को लेकर मधुबनी के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय परिसर स्थित स्वीप गार्डेन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया। मतदाता जागरूकता श्लोगन के साथ गुब्बारा गुच्छ हवा में उड़ाकर कार्यक्रम का आगाज किया गया। मतदाता जागरूकता गीत-संगीत, हस्ताक्षर अभियान एवं सेल्फी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों,कर्मियों एवं मतदाताओं को वोट को लेकर शपथ भी दिलाई।जिला निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में काफी संख्या में अधिकारियों, कर्मियों,छात्रों एवं आम जनता ने  भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित युवाओ विशेषकर महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था,मानो कल ही मतदान पर्व हो। हस्ताक्षर अभियान एवं सेल्फी में भाग लेने वालों में पहले भाग लेने की होड़ मची थी। मेरा वोट मेरा अधिकार,मतदान को लेकर मधुबनी तैयार, वोट का जोश हाई है आदि नारो से पूरा समाहरणालय गूंज उठा।जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता  श्लोगन युक्त गुब्बारे को उड़ाकर आगामी लोकसभा निर्वाचन में  शतप्रतिशत करेगे मतदान,मधुबनी वोट को लेकर तैयार,वोट का जोश आदि का संदेश  दिया। इस अवसर पर डीडीसी दीपेश कुमार, एडीएम शैलेश कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार,एसडीओ अश्वनी कुमार,एसडीसी सुजीत कुमार वर्णवाल,मयंक सिंह,उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार, डीपीएम जीविका सहित कई पदाधिकारी,  काफी संख्या में महिला एवं युवा मतदाता आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments