एमएसयू का नायाब तरीका, आंदोलन से पूर्व करवा रही है फेसबुक सर्वे


बेनीपट्टी (मधुबनी) : अपने कामों से कम समय में लोगों के बीच चर्चा का विषय व उम्मीद बनकर सामने आई मिथिला स्टूडेंट यूनियन एक बार जिले में फिर से चर्चा में है. इस बार एमएसयू अपने नायाब तरीकों को लेकर चर्चा में है. मिली जानकारी के अनुसार मिथिला स्टूडेंट यूनियन आगामी जनवरी के अंतिम सप्ताह में बेनीपट्टी अनुमंडल के ज्वलंत मुद्दों के साथ एक बार फिर से आंदोलित होने का विचार कर रही है. जनवरी के अंतिम सप्ताह में संभावित अनुमंडलस्तरीय युवा आंदोलन को लेकर सोशल साइट्स की मदद से एमएसयू बेनीपट्टी फेसबुक एकाउंट से पब्लिक सर्वे चला रही है, जो कि चर्चा का विषय है. तकनीकी से लैस इस युग में मिथिला स्टूडेंट यूनियन आंदोलन के लिए फेसबुक जैसे उपक्रमों का सही इस्तेमाल कर रही है. 

सर्वे में लोगों से विभिन्न मुद्दों पर राय विचार व हां या ना में जवाब मांगा गया है. इस बाबत यूनियन के बेनीपट्टी अनुमण्डल प्रभारी सह प्रखंड अध्यक्ष आशीष झा चुन्नू ने बताया कि स्थापना वर्ष से ही एमएसयू छात्र हित व सामाजिक मुद्दों को लेकर लगातार लड़ती रही है लेकिन अब उन मुद्दों पर जोरदार तरीके से उठाना है जो मुद्दे बेनीपट्टी प्रखंड व अनुमंडल के लिए सिर्फ राजनीति करने का विषय मात्र बनके रह गया, जिन मुद्दों पर विगत कई दशकों से एक बार भी कोई संगठन या नेताओं ने इन मुद्दों पर सड़को पर आना मुनासिब नही समझा. एमएसयू इन मुद्दों पर बेनीपट्टी की जनता के बीच सर्वे करवा रही है. एक सप्ताह के अंदर सर्वे का परिणाम आ जायेगा जिसके उपरान्त किन-किन मुद्दों पर आंदोलन की नींव रखी जायेगी वह तय किया जाएगा. साथ ही सर्वे के परिणाम आने के तुंरन्त बाद आंदोलन सम्बंधित मांगे, आंदोलन का रूप रेखा व तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा. आंदोलन अनुमंडल स्तरीय प्रस्तावित है, जिसमें उच्चैठ भगवती स्थान को राज्य पर्यटन, बेनीपट्टी को नगर पंचायत, बेनीपट्टी में स्थायी बस पड़ाव, बसैठ हाई स्कूल, अड़ेर को प्रखंड बनाने, करहारा पुल, बिस्फी विद्यापति जन्म स्थली जीर्णोद्धार व हरलाखी, मधवापुर प्रखंड के मुद्दों सहित विभिन्न मुद्दों पर सर्वे करवाया जा रहा है. अभी तक सर्वे के रुझान के अनुसार उच्चैठ स्थान को राज्य पर्यटन का दर्जा व बेनीपट्टी में स्थायी बस पड़ाव की मांग को लोगों ने सबसे अधिक वोट किया है, वहीं दूसरे नम्बर पर बेनीपट्टी नगर पंचायत, बसैठ हाई स्कूल जीर्णोद्धार व अन्य मांगे है जिसे लोग प्राथिमकता के साथ वोट कर रहे है.

आप भी इस सर्वे में हिस्सा ले सकते है. 









Post a Comment

0 Comments