पचास रूपये के चक्कर में मारा गया युवा किसान


पचास रूपये के शर्त वाला क्रिकेट मैच में युवा किसान को पिट पिट कर हत्या कर दिया गया था घटना में संलिप्त तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है ! मामला फुलपरास थाना क्षेत्र का है ! बीते 04 दिसंबर को सांगी गांव और गढ़वा गांव के बिच पचास रूपये के शर्त पर क्रिकेट मैच चल रहा था इसी दौरान एक खिलाड़ी के आउट होने पर विवाद खड़ा हो गया !और विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्षों में मारपीट होने लगा ! हालांकि बाद में ग्रामीणों के बिच बचाव के बाद मामला शांत करा दिया गया ! लेकिन इसी बिच मामले को सुलह करने के उदेश्य से कुछ ग्रामीण गढ़वा गांव पहुंचे लेकिन मामला वहां सुलझने के वजाय और उलझ गया और एक बार पुनः दोनों पक्षों के बिच जमकर मारपीट होने लगा ! 

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.

सांगी गांव के ग्रामीण की संख्या कम थी इसी कारण से वे लोग मार खाने लगे और वे वापस गांव की ओर भागने लगे लेकिन भागने के क्रम में सांगी गांव का एक युवा किसान उदय महाराज गिर गया जिसे गढ़वा गांव के लोगो ने पिट पिट कर अधमरा कर दिया ! हालांकि नाजुक स्थिति में युवक को दरभंगा ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान युवक का मौत हो गया ! मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने बताया की ह्त्या मामले में ग्यारह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है जिसमे तीन मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी अभियुक्त को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ! इस मामले में कई ऐसे अभियुक्त भी है जिनका केस में नाम दर्ज नहीं है लेकिन वे ह्त्या में सम्मलित थे उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा !

Post a Comment

0 Comments