झंझारपुर,सरफराज सिद्दीकी।
हरियाण के गुरूग्राम के भोंडसी स्थित रेयान इंटरनेश्नल स्कूल में सात वर्षीय छात्र प्रधुम्न की मौत से झंझारपुर आरएस स्थित डाॅन बाॅस्को कन्वेंट स्कूल एवं झंझारपुर नगर पंचायत के बीएन झा डाॅन बाॅस्कों कन्वेंट स्कूल में शोक सभा का आयोजन किया गया। स्कूल के छात्राओं एवं शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर मृत प्रधुम्न के प्रति संबेदना प्रकट करते हुए श्रद्धांजली अर्पित किया है ! स्कूल के निदेशक मनोज कुमार झा एवं प्रचार्य शैलेंद्र कुमार ने कहा कि इस विपत्ति की घड़ी में स्कूल प्रबंधन प्रधुम्न के परिवार के साथ है। मौके पर निदेशक मनोज कुमार झा, प्रचार्य शैलेंद्र कुमार, चेतन राय, सुदीप मंडल, पंकज झा, राम प्रसाद सिंह, विकास चंद्र चैधरी, रानी झा, निदेशक के आप्त सचिव विनित रंजन, डा. कन्हैया झा, रविंद्र नाथ झा, प्रकाश कुमार, दीपक कुमार झा, बीएल दास, बरूण झा, रंजू कुमारी झा, रंजन झा, दीपक झा, वीएन झा, बीएन झा, डाॅन बास्कों कन्वेंट स्कूल के प्रबंधक जितेंद्र कुमार झा, प्रचार्य प्रमोद त्रिपाठी, शिक्षक अलोक राजहंस, पुनम झा, विजय कुमार झा आदि उपस्थित थे ! स्कूल के प्रबंधक ने कहा कि मृतक के परिजनों के लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से हर संभव मदद की जाएगी ! साथ ही इस तरह की घटना का पुर्नावृति ना हो इसके लिए नीजी स्कूलों से सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए !
अनुमंडल के पार्वती लक्ष्मी कन्या इंटर स्तरीय विधालय मे छात्राओं एवं शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर छात्र प्रधुम्न की आत्मा की शांति के लिए प्राथना किया एवं नम आँखों से श्रद्धांजली अर्पित किया है ! प्रधुम्न की नृशंस हत्या के विरोध मे आयोजित शोक सभा को संबोधित करते हुए प्लस टू के वरिये शिक्षक अनिल ठाकुर ने कहा कि इस घटना से हम सभी मर्माहत है। ऐसे मासूम की हत्या ने आज सबों के दिल को झकझोर कर रख दिया है। संगीत विभाग के डाॅ. संजीव शर्मा ने रेयान इंटरनैशनल स्कूल प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि विधालय प्रशासन अपनी गलती छुपाने के लिए साजिश कर इतनी बडी घटना को लिपा पोती करने की तैयारी मे है जिसे हम लोग कतई बर्दाश्त नही करेंगे। उन्होंने रेयान इंटरनैशनल स्कूल को अविलंब सील करने का मांग करते हुए कहा की मामले का सीबीआई जांच अविलंब सुरु कर देना चाहिए ! शोकसभा मे उपस्थित सभी छात्राओं एवं शिक्षकों ने एक स्वर मे इस घटना की भर्त्सना की ! सबों ने मांग की है कि हरियाणा सरकार दोषियो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई करे एवं स्कूली बच्चो की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए ताकि भविष्य मे दुसरा प्रधुम्न का इतना दर्दनाक मौत नहीं हो ! शोक सभा मे विधालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बहादुर राय, इंदु प्रभा, डाॅ. हरेराम महतो, अमरनाथ राय छात्राओं मे श्रुति मल्लिक, मणि कुमारी, मनिषा कुमारी, निक्की कुमारी एवं विधालय के कर्मी सत्यनारायण यादव, शीला, रामशंकर कुमार दास आदि थे।
0 Comments